उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का द्वितीय अधिवेशन हल्द्वानी में सम्पन्न
प्रदेश भर से आये पत्रकारों ने बताई अपनी समस्यायें।
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का द्वितीय अधिवेशन नवाबी रोड स्थित रूद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सतपाल महाराज, विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती डॉ. इंदिरा हृदयेश व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वर्तमान में संतुलित पत्रकारिता की बेहद आवश्यकता है। उन्होने पत्रकारों से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की अपील भी की। सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहाड़ों को विंटर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पत्रकारिता में भाषा मर्यादित और संयमित होना बहुत जरूरी है, आलोचना और कठोरता से बात की जाए लेकिन भाषा संयमित होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकसित होने पर स्वतः ही रोजगार के अवसर पैदा हो जायेंगे।
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ द्वारा प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रदेश स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में प्रदेश के समस्त जनपदों से आये पत्रकारों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। पत्रकारों ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के पश्चात समस्त क्षेत्रों में प्रदेश सरकारों का ध्यान रहा परन्तु लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहलाने वाले पत्रकारिता के सजग प्रहरियों की सुरक्षा व समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। इनका लगातार शोषण किया जा रहा है जिससे ये अपने आपको उपेक्षित महसूस करते हैं। अधिवेशन में उपस्थित समस्त पत्रकारों ने अपनी समस्याओं के तत्काल निस्तारण की मांग सरकार से की है और आशा व्यक्त की है कि राज्य के पत्रकारों को समय रहते न्याय मिल सके।
अधिवेशन में ट्रैफिक पुलिस इंस्पैक्टर नूतन तिवारी को एक दुर्घटना के दौरान बहादुरी के साथ २३ बच्चों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और जनसंघ के अध्यक्ष स्व. दीन दयाल उपाध्याय के पौत्र प्रसिद्ध एडवोकेट चन्द्रशेखर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, शोएब अहमद, अब्दुल मतीन सिद्दिकी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेनू अधिकारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
अधिवेशन की अध्यक्षता विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती डॉ. इंदिरा हृदयेश ने की। कार्यक्रम का सराहनीय संचालन वरिष्ठ पत्रकार भूवन चन्द्र जोशी ने किया। अधिवेशन में देहरादून से आये महासंघ के अध्यक्ष निशीथ सकलानी, देहरादून जिलाध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू, दिगम्बर उपाध्याय, राजीव शर्मा, विवेक वर्मा, जितेन्द्र नरूला, विपिन सिंह, सुरेन्द्र नाथ भटूट, दीपक गुंसाई, नरेश रोहिला, हल्द्वानी से महासंघ के प्रदेश महामंत्री संजय रावत, कार्यक्रम आयोजक नैनीताल जनपद की टीम के अध्यक्ष राजेश सरकार, महामंत्री गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष सलीम खान, महामंत्री कमल राजपाल के साथ अंकुर अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह रजवार सहित अनेक पत्रकारों ने भाग लिया।