सर्दियों में कैसे करें बालों की देखभाल

सर्दियों में बालों को खास देखभाल की जरूरत



   सर्दियों में त्वचा के साथ-साथ बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है, वरना बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं और उनकी चमक हल्की हो जाती है। आइये जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिनसे आप सर्दियों में भी बालों की चमक को बरकरार रख सकते हैं।


   बालों को रोजाना न धोएं। अक्सर लोग सर्दियों में भी बालों को रोज शैंपू करते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बाल व स्काल्प ड्राई हो जाएंगे और बालों को नुकसान होगा। बालों में नियमित ऑयल मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बालों को पोषण भी मिलेगा।


   हेयर मसाज के बाद बालों को गर्म पानी में भिगोए हुए गीले तौलिए से लपेटकर स्टीम दें। इससे बालों में चमक आएगी। बालों के लिए लाइट कंडीशनर और हेयर स्प्रे इस्तेमाल करें। इससे बालों को हाइड्रेशन मिलेगा। बालों की कंडीशनिंग के लिए एग से बने पैक का इस्तेमाल करें। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें। अगर करना ही है तो सर्दियों में उसे कूल सेटिंग पर इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल रूखे होने से बच जाएंगे और टूटेंगे भी नहीं।


   बालों को धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। ज्यादा गर्म पानी बालों की नमी को कम करता है और बाल रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं। आप किसी अच्छे पार्लर में जाकर डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट ले लें। इससे बालों में हेल्दी शाइन नजर आएगी। ठंडी हवाओं से बालों के प्रोटेक्शन के लिए स्कार्फ, हैट या कैप पहनें। ध्यान रखें कि स्कार्फ बहुत ज्यादा कसकर न बांधे, वरना ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं हो पाएगा।


   कर्लिंग आयरन का प्रयोग कम करें। सर्दियों में अपने बालों को मैजिकल लुक देने के लिए ये रिंस ट्राई करें।


  1-1 टीस्पून एरंडी का तेल, आंवला या ब्राहमी का तेल, माल्ट विनेगर, ग्लिसरीन व शैम्पू में 3 बूंदें यूकेलिप्टस ऑयल की मिलाएं। बाल धोने से पहले ये मिश्रण 20 मिनट तक बालों में लगाकर रखें, इसके बाद बाल धो लें।


  बालों को नई चमक और रंगत देना चाहती हैं, तो सप्ताह में एक बार ये नुस्खा अपनाकर देखें- एक छोटा सा प्याज और थोड़ी सी पत्तागोभी को कद्दूकस करके तांबे के बर्तन में पूरी रात रखें। सुबह इसमें 4-5 बूंदें यांग-यांग एसेंशियल ऑयल और कुछ बूंदें आंवला या ब्राहमी के तेल की मिलाकर बालों में मसाज करें। 20 मिनट बाद बाल धो लें।